आपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत तोरवा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी : रिपोर्ट के तीन दिनों के भीतर नाबालिग को तोरवा पुलिस ने किया बरामद, किया गया परिजनों को सुपुर्द !

Advertisements
Advertisements

थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 46 /2024, धारा 363 भादवि

परिजनों ने नाबालिकी सकुशल बरामदगी पर तोरवा पुलिस को दिया धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रदेश में गुम हुए बालक बालिकाओं की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में गुम हुए बालक-बालिकाओं की सकुशल बरामदगी करने निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना तोरवा के गुम बालक/बालिका की बरामदगी हेतु अभियान चलाया गया। दिनांक 24 जनवरी 2024 को नाबालिग के पिता द्वारा बालक के गुम होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तथा परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका व्यक्त करने पर अपराध दर्ज किया गया था। बालक को तोरवा पुलिस द्वारा लगातार तीन दिनों से पता तलाश कर सकुशल तोरवा से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया, बालक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने तोरवा पुलिस को धन्यवाद दिया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक किशन लाल का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!