स्व.बेलसाजर टोप्पो के निकटतम वारिसान मृतक की पत्नी मेर्खा किनन टोप्पो को समय-सीमा में मिली आर्थिक सहायता राशि

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा प्राकृतिक आपदा आग से जलने से असमायिक जनहानि होने से जशपुर विकाखण्ड के ग्राम चराईडांड़ निवासी मृतक स्व. बेलसाजर टोप्पो के निकटतम वारिसन मृतक की पत्नी मेर्खा किनन टोप्पो हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 क्रमांक 04 में दिए गए प्रावधान अनुसार 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत राशि को समय-सीमा में हितग्राही को भुगतान किया जा चुका है।

विदित हो कि आवेदिका मेर्खा किनन टोप्पो द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के जांच प्रतिवेदनुसार मृतक बेजलाजर टोप्पो के संबंध में मौका जांच किया गया। जिसमें आवेदिका मेर्खा किनन टोप्पो एवं ग्रामवासियों के बताये अनुसार मिट्टी के तेल वाला डिबरी के ऊपर से सिर में गिरने से मृतक के कपड़ो एवं सिर में आग लग जाने से जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया तथा बाद में मिशन अस्पताल अंबिकापुर में रेफर किया गया। जहॉ ईलाज के दौरान बेलसाजर टोप्पो की मृत्यु हो गई। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आवेदिका किनन टोप्पो के आवेदन पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम जशपुर द्वारा हितग्राही को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि समय-सीमा में भुगतान किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!