जशपुर कलेक्टर के निर्देशन में हुई त्वरित कार्यवाही : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखरपुर में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को उप स्वास्थ्य केन्द्र खरसोता में कार्य करने किया गया आदेशित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखरपुर में पदस्थ श्रीमती गुणवती भगत, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छुक होने के दृष्टिकोण से उनके आवदेन पर विचार करते हुए उनको उप स्वास्थ्य केन्द्र खरसोता विकाखण्ड मनोरा में आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती गुणवती भगत द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र खरसोता में कार्यभार देने कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल को आवेदन दिया गया। आवेदन अनुसार श्रीमती भगत द्वारा जानकारी दी गई है कि उनका मूल पदस्थापना पीएचसी शेखरपुर है। किन्तु उन्हें सीएचसी पण्डारीपानी में कार्यभार दिया जा रहा है। पूर्व में उनके द्वारा मूल पदस्थापना के विरूद्ध सीएचसी पण्डरीपानी में 13 वर्ष कार्य कर चुकी है। जहॉ पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियॉ बार-बार होने के कारण 02 वर्षो से सीएचसी खरसोता में कार्य कर रही थी। जिस कारण से उप स्वास्थ्य केन्द्र खरसोता में कार्यभार देने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया गया है। जिससे कलेक्टर डॉ. मित्तल ने संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समय-सीमा में कार्यवाही करते हुए श्रीमती गुणवती भगत, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को उप स्वास्थ्य केन्द्र खरसोता में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!