जिले में खनिज रेती/गिट्टी के अवैध खनन, परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए, खनिज रेती/गिट्टी के परिवहन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही.

जिले में खनिज रेती/गिट्टी के अवैध खनन, परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए, खनिज रेती/गिट्टी के परिवहन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही.

February 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जांजगीर एवं खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा के दिशा निर्देशन में जिले में रेती/गिट्टी की अवैध खनन, बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 27 फरवरी 24 को जिला पुलिस एवं खनिज विभाग जांजगीर द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग जगहों से 28 हाईवा/ट्रेक्टर को खनिज रेती/गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया गया है। प्रकरण में खनिज अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेश्री प्रदीप कुमार सोरी एसडीओपी जांजगीर, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी-थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरीक्षक विनोद जाटवर, हायक उपनिरीक्षक सरोज पाटले, प्रधान आरक्षक मिलन राठौर, प्रधान आरक्षक रमेश त्रिपाठी एवं खनिज विभाग कश्री उत्तम खुंटे खनिज निरीक्षक एवं उड़नदस्ता टीम का सराहनीय योगदान रहा है