बकावंड विकासखण्ड में 674 बोरी अवैध धन जब्त

December 18, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, बकावंड तहसील क्षेत्र में तीन स्थानों में की गई कार्रवाई में 674 बोरी अवैध धान जब्त की गई है। इनमें उलनार निवासी रघुनाथ सेठिया के यहां से 325 बोरी, करीतगांव निवासी अर्जुन पांडे के यहां 289 बोरी और धनसरा-मोखागांव जंगल में ट्रैक्टर में परिवहन किये जा रहे 60 बोरी धान जब्त किया गया है। प्रभारी तहसीलदार टिकेंद्र नुरेटी ने बात कि कलेक्टर श्री  रजत बंसल के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध धान की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मुखबिरों को भी तैनात किया गया है। मुखबिर की सूचना पर ही उलनार निवासी रघुनाथ सेठिया के घर पर छापा मारा गया। रघुनाथ के हिस्से की 0.400 हेक्टेयर भूमि में की गई खेती का 26 बोरी धान उसकी मौसी के यहां रखा हुआ पाया गया, वहीं रघुनाथ के यहां 75 बोरी और दुकान में 250 बोरी धान रखा हुआ पाया गया। इसके साथ ही धनसरा-मोखागांव जंगल रास्ते में ओड़िसा के ट्रैक्टर क्रमांक ओआर 24 बी 2067 में 60 बोरी धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन सभी मामलों में जब्ती की कार्रवाई की गई है।