अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,कुल 68 लीटर 400 मिलीलीटर अवैध शराब किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर नकेल कसने एवं नशे के अवैध कार्यों मे लिप्त व्यक्तियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पिछले दिनों की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा दिए गए थे, पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार,अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

दौरान अभियान थाना लखनपुर पुलिस टीम को दिनांक 28/01/24 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम मुटकी की ओर से 02 संदिग्ध व्यक्ति अलग अलग मोटरसायकल में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर आने वाले हैं, सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल बदगर्री चौक नहर पुलिया के पास  घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपने मोटरसायकल को नही रोका गया, पुलिस टीम होने का आभास होने पर उक्त दोनों मोटरसायकल चालकों द्वारा अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर रात के अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु संभावित प्रयास किये गए बाद में उक्त दोनों मोटरसायकल की तलाशी लेने पर मोटरसायकल हीरो स्प्लेंडर प्रो वाहन क्रमांक  CG -15 -CC- 3991 से कुल 180 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 32 लीटर 400 मिलीलीटर एवं दूसरे मोटरसायकल की तलाशी लेने पर बजाज डिस्कवर वाहन क्रमांक CG-29-A-5766 को चेक करने पर कुल 200 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 36 लीटर जप्त किया गया, मौक़े से कुल 380 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 68 लीटर 400 मिलीलीटर कुल किमती 41800/-  रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल बरामद किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना लखनपुर मे अलग अलग दो प्रकरण अपराध क्रमांक 24/24 एवं अपराध क्रमांक 25/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जायगी।

सम्पूर्ण मामले में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, सहायक उप निरीक्षक नैतराम पैकरा, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक बलभद्र राम ठाकुर, आरक्षक रामाशंकर पावले, तेजराम भगत, जगजीवन बैंक, अमरेश दास, देवेन्द्र सिंह, जानकी प्रसाद राजवाडे, वंदे केरकेट्टा, इन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!