यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगातार हो रहे है जन जागरूकता कार्यक्रम, “यातायात रथ भ्रमण” कर आम लोगों तक सुरक्षित यातायात के संदेश प्रसारित किया गया.

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : दिनांक 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुए “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत प्रतिदिन बिलासपुर जिले में विभिन्न प्रकार के यातायात सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस क्रम में आज बिलासपुर जिले में यह “यातायात रथ भ्रमण” कर आम लोगों तक सुरक्षित यातायात के संदेश प्रसारित किया गया।

आज शाम गोल बाजार से देवकीनंदन चौक तक बड़ी संख्या में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य स्थानीय लोग एवं पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा यातायात रैली निकल गई, जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न नारे लगाते हुए, लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया एवं देवकीनंदन चौक में समिति के सदस्य बुद्धिजीवी तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए आम लोगों से यातायात नियम के प्रति हमेशा निष्ठावान होने की बात कही, यातायात पुलिस बिलासपुर के डी.एस.पी. संजय साहू ने कहा कि – यदि हम सब संकल्प लें तो निश्चित रूप से दुर्घटना मुक्त भारत की कल्पना संभव होगी।

कार्यक्रम में समिति के सदस्यों में श्रीमती विद्या गोवर्धन, निवेदिता सरकार, राजकुमार खुसलानी, हामिद भाई, सपना सराफ, रेखा मदन मोहन गुल्ला, शेफाली घोष, अशोक श्रीवास्तव तथा पुलिस विभाग के निरीक्षक सईद अख्तर, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, आरक्षक रोशन भुनेश्वर, जावेद शैलेंद्र,  सुनील सहित तमाम लोग उपस्थित थेl शैलेंद्र एवं जावेद के द्वारा चौक में देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया। यातायात के प्रति जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा

Advertisements
error: Content is protected !!