पुलिस को अंधे कत्ल के मामले में मिली सफलता, हत्या का आरोपी चौबीस घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार : आरोपी के जानपहचान की लड़की से मृतक का बातचीत एवं मेलजोल होने से आरोपी द्वारा आवेश में आकर की गई थी हत्या

पुलिस को अंधे कत्ल के मामले में मिली सफलता, हत्या का आरोपी चौबीस घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार : आरोपी के जानपहचान की लड़की से मृतक का बातचीत एवं मेलजोल होने से आरोपी द्वारा आवेश में आकर की गई थी हत्या

January 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 28/01/24 को सूचक द्वारा थाना मणीपुर आकर सूचना दर्ज कराया कि प्रार्थी के लड़के का शव हरिहर पुरिया के धान खेत में मृत हालत मे पड़ा हैं, सूचना पर तत्काल मामले में मर्ग कायम कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाकर, नगर पुलिस अधीक्षक की उपस्तिथि में एफ.एस.एल. टीम, डॉग स्क्वाड, स्पेशल टीम द्वारा इन्वेस्टीगेशन किट के साथ मौक़े पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मौक़े पर एक नाबालिग युवक का शव धान खेत में मृत हालत मे पड़ा हुआ मिला एवं मृतक के गले में लिगेचर मार्क का होना पाया गया,घटनास्थल को साक्ष्य एकत्रित करने की दृस्टि से सुरक्षित रखा गया एवं मौक़े से साक्ष्य एकत्रित किये गए, प्राथमिक जांच एवं पोस्टमार्टम के पश्चात प्राप्त पी. एम. रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना पाया गया, मामले मे तत्काल थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 27/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में तत्काल मामले के आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज किये गए, विवेचना में मृतक को अंतिम बार अपने दोस्तों के साथ देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मृतक के दोस्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर दोस्तों को तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया जो जांच में संदेही वीरेंद्र कुमार नागवंशी उर्फ़ लादेन आत्मज कुलदीप मुंडा उम्र 18 वर्ष 03 माह साकिन बंजारीपारा लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक का आरोपी के जानपहचान की लड़की से बातचीत होने एवं मेलजोल रखने से नाराज होकर आवेश में आकर आरोपी द्वारा मृतक को दिनांक 26/01/24 को देर शाम शराब पिलाकर हरिहर पुरिया के धान खेत में ले जाकर जैकेट के रस्सी से गला घोंटकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त जैकेट एवं जैकेट का रस्सी बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया,सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, बबलू कुजूर, ललन प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक मेहश्वर सिंह, भोजराज पासवान, विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, विकाश सिंह, संजीव चौबे, जितेश साहू, कुश कुमार सोनी, सुरेश कुमार, इम्तियाज अली, प्रताप सिंह, सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे।