कलेक्टर चौहान ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर के.एल. चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर, उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पित कर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री चौहान ने गांधी जी के द्वारा कुष्ठ रोगियों को की गई निःस्वार्थ सेवा का जिक्र करते हुए बताते हुए कहा कि उन दिनों कुष्ठ बीमारी की कोई उपचार नही होने के बाद भी कुष्ठ रोगियों का सेवा किये। वर्तमान में जब इसके नियंत्रण के प्रभावशाली उपचार मौजूद है, तब तो हमें निश्चित ही कुष्ठ पीड़ितों का निःस्वार्थ सेवा करना चाहिए। कलेक्टर ने कुष्ठ बीमारी के पहचान करने के आसान तरीकों को भी बताते हुए स्कूली बच्चों को बताया कि किसी भी व्यक्ति में यदि कुष्ठ के लक्षण हो तो उन्हें चिकित्सकों के माध्यम से सत्यापन कराकर त्वरित उपचार कराने की सलाह दी, साथ ही इस बीमारी को छिपाने या देरी से उपचार करने से क्या-क्या हानियां हो सकती है इन सभी बातों को स्कूली बच्चों के मध्य बहुत ही सरल एवं सहज स्वभाव में जानकारी साझा किया। कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चों के साथ कुष्ठ मुक्ति संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के मध्य कुष्ठ क्विज कांटेस्ट का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें कु.रागिनी ठाकुर, कु प्रीति साहू, कु मनीष साहू को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त  किया। उल्लेखनीय है कि इस स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने है, जिसमे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्कूलों, समुदाय के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं कुष्ठ मुक्ति संकल्प दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास श्री हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. भगत, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सिदार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल इज़ारदार, प्राचार्य बैरागी, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!