परियोजना निदेशक श्री चौहान ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

परियोजना निदेशक श्री चौहान ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

January 30, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभा कक्ष में परियोजना निदेशक द्वारा जिला ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा किया गया  जिसमे  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2023 तक के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने तकनीकी सहायक वार लक्ष्य दिया गया है। अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ करने तकनीकी सहायक वार लक्ष्य दिया गया है। आवास प्लस के हितग्राहियो का ग्राम सभा अनुसार पात्र अपात्र की जानकारी कारण सहित समीक्षा किया गया जिन ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा कार्यवाही प्रस्ताव नही आया है उसे जल्द मांगने का निर्देश दिया गया।अगले सप्ताह से जिन जिन तकनीकी सहायक का आवास पूर्णता कम रहेगा उनको प्रति ब्लॉक से 2- 2को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।अनुपस्थित तकनीकी सहायको को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। आवास स्वीकृति के नाम से या क़िस्त जारी करने के नाम से किसी ब्यक्ति द्वारा हितग्राहियो से राशि मांग बर्दास्त नही की जाएगी। एन आर एल एम अंतर्गत स्वसहायता समूहों को आर एफ, सी आर एफ, समूह निर्माण, समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत व्यक्तिगत, सामुदायिक, शौचालय निर्माण, एम आई एस एंट्री आदि की समीक्षा किया गया। मनरेगा अंतर्गत सभी बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा किया गया समीक्षा में सीईओ जनपद, एसडीओ आर ई एस, पी ओ मनरेगा, आवास योजना टीम, एन आर एल एम टीम उपस्थित रहे।