राजस्व प्रकरण के निराकरण हेतु जशपुर जिले में ग्रामवार शिविर का होगा आयोजन, तहसीलदार ग्राम में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन का करेंगे निराकरण
January 30, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा सभी एसडीएम को ग्रामवार शिविर लगाने निर्देशित किया गया है। पटवारी शिविर लगा कर बी-1 वाचन करेंगे और आवेदन प्राप्त कर 4 दिनों में दस्तावेज इकट्ठा करेंगे। इसके पश्चात् तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और तहसीलदार प्रति ग्राम में स्वयं उपस्थित होकर समक्ष में आवेदन का निराकरण करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी (रा) को प्रेषित किए जाने वाले प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम कार्यालय से उनका निराकरण किया जाएगा। सभी आवेदन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी और तहसील वार हर शिविर में हुए निराकरण की जानकारी कलेक्टर लेंगे।