जशपुर जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विष्वास अभियान“ के अन्तर्गत रक्षित केन्द्र जशपुर में व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें ले रही भाग, जिसमें जशपुर अनुभाग (रानीदाह) में 03 टीम, कुनकुरी अनुभाग (ईब) में 03 टीम, पत्थलगांव अनुभाग (किलकिला) में 03 टीम, बगीचा अुनभाग (कैलाश) में 03 टीम साथ ही जिला पुलिस बल, सी.आर.पी.एफ. 81 वीं वाहिनी मुख्यालय, सीएएफ पण्डरापाठ एवं नगरसेना की 01-01 टीम है।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विश्वास अभियान“ के अन्तर्गत आज दिनांक 19 दिसम्बर रविवार को रक्षित केन्द्र जशपुर में व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक जशपुर विनय भगत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से) ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के मध्य विभिन्न गतिविधियां चलाकर आपसी समन्वय बढ़ाया जा रहा है। खेल के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से पुलिस विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

विधायक श्री भगत द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। पहला प्रतियोगिता नगरसेना जशपुर एवं जशपुर क्लब-ए के मध्य हुआ जिसमें जशपुर क्लब-ए विजेता रही। दूसरा प्रतियोगिता सी.आर.पी.एफ. एवं बगीचा-बी के मध्य हुआ जिसमें सी.आर.पी.एफ. की टीम विजेता रही। तीसरा प्रतियोगिता लुड़ेग-बी एवं लोयोला कुनकुरी के मध्य हुआ जिसमें लुड़ेग-बी विजेता रही। चौथा प्रतियोगिता जशपुर-बी एवं लुड़ेग-ए के मध्य हुआ जिसमें लुड़ेग-ए विजेता रही। पॉंचवा प्रतियोगिता घरजियाबथान एवं बगीचा-सी के मध्य थी, बगीचा-सी के अनुपस्थित रहने से घरजियाबथान की टीम को वॉकओव्हर दिया गया। छठवा प्रतियोगिता कुनकुरी लोधमा एवं सीएएफ के मध्य हुआ जिसमें सीएएफ की टीम वीजेता रही। सातवाँ प्रतियोगिता नगरसेना एवं जशपुर-अ के मध्य हुई, जिसमें जशपुर-अ की टीम विजेता रही। आठवाँ मैच बगीचा-बी एवं सीआरपीएफ के मध्य हुई, जिसमें सीआरपीएफ की टीम विजेता रही, नौवा मैच कुनकुरी लोयोला और लुड़ेग के बीच खेला गया, जिसमें लुड़ेग की टीम विजेता रही।

उक्त कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ. प्रभारी कंमाडेंट गजेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, र.नि. विमलेश देवांगन, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, उ.नि. रष्मि थॉमस, जिला बॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश बजाज, सचिव खेमसागर यादव उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता की रैफरी मोहम्मद हसन, मायाराम कुजूर, विनय तिग्गा द्वारा की जा रही है एवं माईक संचालन का कार्य बहादुर टोप्पो द्वारा की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!