सड़क के किनारे गाड़ा गया विद्युत पोल को उखाड़कर शिफ्टिंग कराने का कार्य कर लिया गया है पूर्ण, जशपुर कलेक्टर के दिए गए निर्देशों को पालन कर समय-सीमा में की गई कार्यवाही.
January 31, 2024उप केन्द्र अंकिरा से लावाकेरा के लिए नया 11 के.व्ही. फीडर का विद्युत पोल सड़क के किनारे से मानक दूरी पर लगाए गए.
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीव्यूशन कम्पनी लिमिडेट संभाग पत्थलगांव के कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र अंकिरा से लावाकेरा के लिए नया 11 के.व्ही. फीडर का विद्युत पोल सड़क के किनारे से मानक दूरी पर लगाए गए हैं।
विदित हो कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘रोड़ से सटाकर लगा रहे बिजली के खंभे हादसे का हर वक्त खतरा‘ का संज्ञान में आते ही कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विद्युत विभाग को समय-सीमा के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के पालन में विद्युत विभाग द्वारा 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र अंकिरा से लावाकेरा के लिए नया 11 के.व्ही. फीडर का विद्युत पोल सड़क के किनारे गाड़ा गया विद्युत पोल को उखाड़कर शिफ्टिंग कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।