देर रात शादी पंडाल में बज रहे डीजे सिस्टम किया गया जब्त…शर्तों का उल्लंघन करने पर डीजे संचालक के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही…..

देर रात शादी पंडाल में बज रहे डीजे सिस्टम किया गया जब्त…शर्तों का उल्लंघन करने पर डीजे संचालक के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही…..

January 31, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर रायगढ़ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है । इसी क्रम में कल 30/01/2024 के रात्रि थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर दीवानमुडा के पास एक शादी पंडाल में देर रात तक डीजे बजने की शिकायत थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मिली । तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपने स्टाफ के साथ विजयपुर पहुंचे । जहां डीजे संचालक द्वारा डीजे बजाने की बगैर अनुमति प्राप्त किए माननीय सुप्रीम कोर्ट के शर्तों का उल्लंघन कर देर रात्रि निर्धारित ध्वनिसीमा के बाहर तीव्र ध्वनि में संगीत बजाते पाया गया जिससे आसपास के लोगों को असुविधा हो रही थी । थाना प्रभारी द्वारा डीजे संचालक अनावेदक किशोर लकड़ा पिता पौलुस लकड़ा उम्र 50 साल निवासी संजय मैदान रामभांठा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को नोटिस देकर अनावेदक से साउंड सिस्टम को जप्त कर थाने लाया गया । अनावेदक के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक सुशील यादव शामिल थे ।