कोयला कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर षड़यंत्रपूर्वक करोडो रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में पुलिस की कार्यवाही.

कोयला कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर षड़यंत्रपूर्वक करोडो रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में पुलिस की कार्यवाही.

January 31, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी पंकज अग्रवाल पिता स्व. श्री लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी मेरिडियन टावर, नारायणी काम्पलेक्स उदित नगर राउरकेला उड़ीसा, गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा. लि.) का डायरेक्टर हैं जो छड़ निर्माण कर ब्रोकर के माध्यम से विक्रय करने का कार्य करता हैं कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 16/05/23 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि  अमन अग्रवाल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व मे प्रार्थी के फैक्ट्री मे कोयला सप्लाई करने एवं छड़ का व्यवसाय करने से जान पहचान होने पर 2 वर्ष पूर्व सिंगरौली मध्यप्रदेश से ओक्शन मे कोयला खरीद कर पार्टनरशिप मे अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर एवं छड़ व्यवसाय मे ब्रोकर बनकर ठगी कर अलग अलग किस्तों मे कुल 46 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी कारित किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 302/23 धारा 420, 409, 34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, प्रकरण सदर मे सरगुजा पुलिस द्वारा पूर्व मे कार्यवाही कर मामले मे शामिल 05 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था।

उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे घटना मे शामिल अन्य आरोपी के सम्बन्ध मे पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना मामले के आरोपी  अमन अग्रवाल आत्मज देशराज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन खड़िया बाजार शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश द्वारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर मे समर्पण किया गया, समर्पण पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह , आरक्षक शिव राजवाड़े, रुपेश महंत, इदरीश खान शामिल रहे।

नाम पता आरोपी :- अमन अग्रवाल आत्मज देशराज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन खड़िया बाजार शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश।