बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटासी में हुआ अंतरविद्यालय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
February 2, 2024समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी : बच्चों में सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ- साथ खेल -कूद भी जरूरी है और इस बात का ध्यान रखते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटासी की प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेन्द्रीमुणडा के प्रधान पाठक राजेन्द्र पुरी को अंतरविधालय संकुल स्तरीय खेलकूद हेतु आमंत्रित किया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया एवं दोनों विधालयो ने आपसी समाजस्य से संकुल स्तरीय खेल फुटबॉल , बालक एवं बालिका खो-खो, कबड्ड़ी एवं सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें फुटबॉल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला -मटासी विजेता टीम रही तथा खो -खो में बालक बालिका दोनों वर्गों में सेन्द्रीमुण्डा स्कूल ने बाजी मार कर विजेता बनी। वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला – मटासी ने पुनः वापसी करते हुए कबड्ड़ी में बालक बालिका दोनों वर्गों में विजेता बनी। उसके पश्चात बच्चों को भोजनावकाश दिया गया भोजनावकाश पश्चात कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीताराम साव उपस्थित हुए। शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति से बच्चों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल बन गया।
मुख्यअतिथि के समक्ष बालक बालिका 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें बालिका दौड़ में प्रथम करिश्मा बाई सेन्द्रीमुण्डा से द्वितीय कु चिंता मणी बाई मटासी से एवं तृतीय सुमंती बाई सेन्द्रीमुण्डा स्कूल की बालिका आयी उसके पश्चात बालक 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ हुआ जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला – मटासी के बच्चों ने पुनः वापसी करते हुए प्रथम आशीष कुमार टोप्पो द्वितीय अक्षय कुमार भगत एवं तृतीय रोशन राम तीनों स्थानों पर अपना स्थान बना लिया।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती माता की पूजा की गई उसके पश्चात पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ जिसमें विजेता टीम फुटबॉल में आशिष हेमंत कुमार एवं साथी को शिल्ड एवं पेन कापी खो-खो बालक वर्ग में रोलन एंव साथी तथा बालिका वर्ग में सुमन्ती एवं साथी को सामुहिक शिल्ड एवं कापी पेन एवं कबड्डी बालक वर्ग में अक्षय एवं साथी तथा बालिका वर्ग में प्रिती एवं साथी को सामुहिक शिल्ड एवं कापी पेन एंकल दौड़ में विजेता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र- छात्राओं को मेडल एवं कापी पेन वितरण किया गया उसके पश्चात श्री साव सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा खेल से मनोरंजन एवं सर्वांगीण विकास होता है इसलिए हमें बिना हार- जीत के बारे सोच कर खेलना चाहिए एवं खेल के पश्चात जीतने वाले को खुश एवं हारने वाले को हम क्यों हारे सोचना चाहिए समझाया एवं साथ ही दोनों प्रधान पाठक को बधाई दिया की आपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अच्छी पहल की है एवं कार्यक्रम के आयोजन तथा हेतु प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक की प्रशंसा भी की। प्रधान पाठक राजेन्द्र पुरी के द्वारा भी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई के साथ खेलकूद कर सार्वांगिण करना है समझाया गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सरिता नायक ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम साव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो हमारे बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इस बस पहुंच विहिन मार्ग पर उपस्थित विद्यालय पर उन्हें प्रधान पाठक का पद संभाले सात महीने हुए हैं जिसमें जिला स्तरीय नेत्रदान चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को भाग लिवाकर कु .प्रिती चौहान नामक बच्ची के जिले में तीसरे स्थान पर आकर इस बस पहुंच विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला -मटासी नाम रोशन किया है व शाला में बीईओ सर के मार्गदर्शन में हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अच्छे एवं नवाचारी कार्य होते रहेंगे।