बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बीच रोड में लापरवाही पूर्वक खड़े किए 6 वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों को किया गिरफ्तार
February 2, 2024थाना बिर्रा/सारागाव पुलिस ने सभी वाहन चालको के विरुद्ध धारा 283 भादवि एवम 122, 177 मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते वाहन दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए जिसके बचाव के लिए रोड में खड़े किए लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है, की थाना सारागांव क्षेत्र के नेशन हाइवे रोड में ट्रेलर वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक खड़े किए पाए जाने पर 02 ट्रेलर वाहन को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 283 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकरण थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम तालदेवरी रोड में लापरवाही पूर्वक रोड में ट्रेलर, ट्रक को खड़ा किए पाए जाने 04 वाहन को जप्त किया जाकर गई है, वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी. सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागाव का सराहनीय योगदान रहा।