राजस्व प्रकरण के निराकरण हेतु जशपुर जिले में ग्रामवार शिविर का हो रहा आयोजन, तहसीलदार ग्राम में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन का कर रहे निराकरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी को ग्राम वार शिविर लगाने निर्देशित किया गया है।पटवारी शिविर लगा कर बी1 वाचन करेंगे और आवेदन प्राप्त कर  दस्तावेज इकट्ठा कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और तहसीलदार प्रति ग्राम में स्वयं उपस्थित होकर समक्ष में आवेदन का निराकरण करेंगे।

इसी कड़ी में जिले के सभी अनुभाग राजस्व के गांव में शिविर लगाकर राजस्व संबंधित आवेदन को लेकर निराकरण किया जा रहा है। ग्राम आमाटोली ग्राम पंचायत कुरकुंगा, जोकबहला, सेंद्रीमुंडा, नारायणपुर,बनकोंबो सहित  अन्य  स्थलों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें बी-1 वाचन, फौती-नामांतरण, आय, जाति, निवास प्रतिवेदन, ऋण पुस्तिका, बी-1खसरा-नक्शा वितरण, नक्शा दुरुस्ती, अभिलेख अद्यतनीकरण के आवेदन प्राप्त हुए मामलों का गुणवत्ता पूर्वक निराकरण किया जा रहा है।  राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा शिविर स्थल पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्याओं का निराकरण करने कहा गया है।साथ ही प्रेषित किए जाने वाले प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम कार्यालय से उनका निराकरण किया जा रहा है। सभी आवेदन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रहा है और तहसील वार हर शिविर में हुए निराकरण की जानकारी कलेक्टर नियमित कर रहे है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!