सुने मकान से चावल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
February 2, 2024आरोपियों के कब्जे से बरामद किया 25 किलो चावल एवं घटना में प्रयुक्त TVS स्पोर्ट मोटर सायकल किमती 30 हजार रूपया
थाना पामगढ़ पुलिस ने आरोपी (01) लोकेश कुमार रात्रे उम्र 18 साल 05 माह निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला (02) मंजीत साण्डेय उम्र 19 साल निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला के विरूद्ध धारा 454, 380, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जगजीवन रात्रे उम्र 35 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ द्वारा दिनांक 01.02.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर में शाम 04.00 बजे ताला लगाकर बजार तरफ सब्जी लेने चला गया था वापस घर आया तो देखा की घर अंदर से लोकेश रात्रे अपने अन्य साथी के साथी चांवल भरा बोरी को चोरी कर ले जा रहे थे प्रार्थी को देखकर आरोपियों मोटर सायकल से भाग गयें कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 454, 380, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना पामगढ़ पुलिस को चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंच कर आरोपियों का पतासाजी कर लोकेश कुमार रात्रे एवं मंजीत साण्डेय को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जाकर चोरी कियें 25 किलों चांवल तथा घटना में प्रयूक्त एक मोटर सायकल सीजी- 11 सीएफ-7136 को बरामद किया है।
विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी लोकेश कुमार रात्रे एवं मंजीत साण्डेय दोनो निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 02.02.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण की विवेचना जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. रामकुमार जैन थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।