34 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम : 19 वें दिवस थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम लछनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को जागरूक करते हुए यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों की दी गई विस्तृत जानकारी
February 2, 2024वर्तमान समय में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में प्रत्येक दिवस किया जा रहा है लोगो को यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा है आमजनो को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक
यातायात पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग ग्रामों के साप्ताहिक बाजार में जाकर लोगों को पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : इसी तारतम्य में आज दिनांक 02.02.24 को अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल लछनपुर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नाबालिक छात्रों को स्वयं वाहन चलाते हुये स्कूल नहीं आने की समझाईश दी गई साथ ही छात्र एवं छात्राओं के प्रतिभा को निखारने हेतु स्कूल प्रांगण में चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम।द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यकम में स्कूली छात्र, छात्रा एवं शिक्षकगण सहित 400 उपस्थित रहें।
जागरूकता रथ ग्राम पहीरया थाना बलौदा पहुंचा जहाँ सप्ताहिक बाजार के दौरान बाजार में आये हुये आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही शराब सेवन कर वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन हेतु अपील कर लगभग 200 लोगो को यातायात नियमों के संबंध में पाम्पलेट वितरण किया गयां।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के सड़क किनारे के दोनों ओर 30 पेड़ों पर ट्री रिफ्लेक्टर लगाया गया जिससे की वाहन चालक को दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के साथ- साथ रास्ते के संबंध में जानकरी हो सके जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।