अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त 17 वाहनों पर चालकों एवं मालिकों के विरूध्द खनिज अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही
February 3, 2024खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर, रेत, मिट्टी, ईंट, अवैध खनिज परिवहन के 17 मामले दर्ज कर वाहनों को किया गया जप्त
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण का आकस्मिक जाँच करने हेतु केन्द्रीय उड़नदस्ता दलों द्वारा जिले अन्तर्गत मरतुरी, लालखदान, मंगला, कोनी, सेन्दरी, लोखण्डी, कछार एवं रतनपुर इत्यादि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 02.02.2024 एवं 03.02.2024 को किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से विगत दो दिवस के दौरान जिले अन्तर्गत तथा समीपस्थ जिले से आने वाले वाहनों पर कुल 17 खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।
जिसमें खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 06 हाईवा, खनिज रेत के 07 हाईवा, खनिज मिट्टी ईंट के 03 मास्दा एवं 01 ट्रेक्टर को जप्त कर कार्यवाही की गई है। उक्त जप्त वाहनों को थाना कोनी, सरकण्डा, सकरी एवं खनिज जांच चौकी लावर में की अभिरक्षा में रखा गया है। जांच के दौरान सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी वाहनों के वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरूध्द छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है।