नवगुरुकुल एवं लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
February 3, 2024कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर शत प्रतिशत रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
6 फरवरी से सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा होगी प्रारंभ
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन जशपुर की अभिनव पहल नवगुरुकुल एव लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के माध्यम से कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग , ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर शत प्रतिशत रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर मल्टीनेशनल कंपनी जैसे अमेजॉन, केपीएमजी,एक्वेंचर में रोजगार के अवसर है। यह प्रशिक्षण केवल जिले के छात्राओं के लिए है। प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ पूर्णता निशुल्क प्रदान किया जाएगा। दसवीं पास कोई भी संकाय की छात्र प्रवेश के लिए पात्र है। प्रशिक्षण की अवधि 18 माह की है।नव गुरुकुल फाउंडेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देश के आठ केंद्रों में संचालित इस परीक्षण के माध्यम से600से अधिक छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर8516032060 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नव गुरुकुल में सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा 6 फरवरी को लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी, 9 फरवरी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा, 12 फरवरी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव, 15 फरवरी को मंगल भवन कांसाबेल एवं 19 फरवरी को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।