नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में छग पीएससी प्रारंभिक परीक्षा हेतु हुआ मेगा टेस्ट का आयोजन
February 3, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला खनिज न्यास अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में आगामी राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के छात्रों के लिए निःशुल्क मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इस टेस्ट सीरीज में कुल 7 पेपर आयोजित किये गए जिसमे प्रथम 5 टेस्ट टॉपिक वाइज थे और अंतिम 2 टेस्ट फुल लेंथ थे | यह टेस्ट सीरीज 7 जनवरी से प्रारंभ होकर 3 फरवरी 2024 तक चली जिसमें प्रत्येक टेस्ट में 50 से अधिक अभियर्थियों ने हिस्सा लिया | डॉ श्रीवास्तव ने आगे बताया की टेस्ट सीरीज को पीएससी के वर्तमान पैटर्न के अनुसार विषय विशेषज्ञों द्वारा डिजाईन किया गया था जिससे की प्रतियोगियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके |
मेगा टेस्ट पेपर का जिला ग्रंथालय में किया गया निःशुल्क वितरण
जिले के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए संस्थान के द्वारा जिला ग्रंथालय में अध्ययनरत छात्रों को भी इस पुरे टेस्ट सीरीज के सभी पेपर निःशुल्क वितरित किये गए |
आगामी नए बैच हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन आज जिले के 4 केन्द्रों में
ज्ञातव्य है की नवसंकल्प एक आवासीय कोचिंग संस्थान है जहाँ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है, आगामी 15 फरवरी से संस्थान में छ०ग व्यापम और छ०ग जिला पुलिस बल के लिए नविन बैच प्रारंभ होने जा रही है जिसकी भर्ती परीक्षा आज दिन रविवार 4 फरवरी को जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में राखी गयी है , एन ई एस महाविद्यालय जशपुर, ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पथलगांव, संत गहिरा गुरु महाविद्यालय बगीचा और सरस्वती शिशु मंदिर कुनकुरी | परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा, परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र ऑन द स्पॉट आकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं और इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं |