कलेक्टर विजय दयाराम के. ने विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता रैली को किया रवाना

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता रैली को किया रवाना

February 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जगदलपुर : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर महारानी ज़िला अस्पताल परिसर में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अरपा कैंसर वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से शहीद महेन्द्र कर्मा विश्विद्यालय जगदलपुर तथा सूर्या कॉलेज के युवाओं द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान अरपा कैंसर वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी महफूजा हुसैन ने बताया कि उक्त कैंसर जागरूकता रैली के माध्यम से साप्ताहिक संजय बाजार में आम लोगों को कैंसर की जांच एवं उपचार के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर सीईओ ज़िला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे,सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी,सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद तथा स्वयंसेवी संगठन बस्तर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, सुषमा विंग्स के पदाधिकारी एवं सदस्य,समाजसेवी नागरिक तथा महारानी अस्पताल के चिकित्सकगण तथा पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।