थाना सक्ती एवं थाना जैजेपुर चोरी का खुलासा : सक्ती क्षेत्र का शातिर चोर सोना चांदी एवं अन्य चोरी के माल के साथ हुआ गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा द्वारा गठित विषेश टीम एवं थाना सक्ती ने की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 19 अगस्त 2022 को प्रार्थी राजेश्वरी यादव निवासी टेमर थाना सक्ती उपस्थित आकर रिपोर्ट कराई थी कि दिनांक 18 अगस्त  2022 को गाँव टेमर में इसके घर से गैस सेलेण्डर, सोना चांदी व दो बोरी चावल कोई अज्ञात चोर घर का ताला तेाडकर चेारी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 454, 380 भादवि दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ओरापी के पता तलाश हेतु उप निरीक्षक सुरेश धु्रव थाना प्रभारी सारागांव के नेतृत्व में गठित टीम को अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु लगाया गया। टीम द्वारा संभावित स्थानों में गोपनीय सूत्र लगाया गया। गोपनीय सूत्र के द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम सिघंनसरा का आदतन चोर गणेश पटेल अपने साथी बौना उर्फ गजाधर के साथ घूम-घूमकर क्षेत्र में चोरी कर रहा है।

गणेश पटेल की पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दिनांक 18 अगस्त  2022 को दिन में अपने साथी बौना उर्फ गजाधर पटेल निवासी सिंघनसरा के साथ अपनी मोटर सायकाल सुजुकी हयाते से जाकर ग्राम टेमर के एक बंद मकान का ताला तोडकर गैस सेलेण्डर, चांदी का पायल, एवं सोना तथा चावल कटटी चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी गणेश पटेल के निशानदेही में चोरी गये मसरूका बरामद किया गया। दूसरे आरोपी बौना उर्फ गजाधर फरार है जिसका पातसाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से क्षेत्र के अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथ बौना उर्फ गजाधर के साथ दो-तीन दिन पहले जैजेपुर में रात्रि में एक बर्तन दुकान का ताला तेाडकर दुकान के गल्ला से नगदी रकम चोरी करना बताया जिसे आरोपी के निशानदेही में बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

01. गणे पटेल पिता कार्तिक राम 35 वर्श सा. सिंघनसरा थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा।

इस प्रकार थाना सक्ती एवं थाना जैजेपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने एवं चोरी गये माल को बरामद करने में विशेष टीम के सदस्य उप निरीक्षक सुरे धु्रव, हायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, हायक उप निरीक्षक संतो तिवारी, प्रधान आरक्षक – मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक – रोहित कहरा, मनीश राजपूत, अर्जुन यादव एवं निरीक्षक कमल किशोर महतो उप निरीक्षक बीरबल राजवाडे एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!