ऑनलाइन जॉब में मुनाफे के लालच में महिला ने गंवाये ₹3.40 लाख, थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज….

ऑनलाइन जॉब में मुनाफे के लालच में महिला ने गंवाये ₹3.40 लाख, थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज….

February 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई महिला द्वारा 03 फरवरी को थाना कोतवाली में आवेदन देकर 3.40 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रेलवे बंगलापारा की पीड़ित महिला ने बताया कि दिनांक 23.01.2024 को उसके पति के मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया । कॉलर (साइबर ठग) ने बताया कि उनकी एनपी डिजीटल मार्केटिंग कंपनी द्वारा  ऑनलाइन टास्क दिया जाता है जिसे लाइक, कमेंट करने पर आपको इंकम होगा । कॉलर ने महिला के पर्सनल नंबर पर वाट्सअप मैसेज के लिंक को ओपन करने बोला जिसमें एक हॉटल का लिंक था । महिला लिंक खोलकर उसे लाइक, कमेंट की । कॉलर द्वारा महिला के यूपीआई आईडी में ऑनलाइन 200 रूपये ट्रांसफर किया  । उसके बाद महिला को टेलीग्राम (मैसेजिंग ऐप) में 20-20 मिनट में अलग- अलग नाम के होटलों को लाइक कमेंट करने का टास्क दिया गया जिसमें 01 से 18 तक टास्क था । 6 वें टास्क में 1000 से 50,000 रूपये का एक बैलेंस शीट था । 1000 रूपये वाले टास्क में पूरा करने पर 1500 रूपये मिलने का आश्वासन दिया जिसे पूरा करने पर महिला के अकांउट पर 1500 रूपये आ गये। कई टास्क पूरा करने के बाद महिला को 18 वें टास्क में 7 हजार रूपये जमा करने के लिए बोला गया । महिला रूपये नहीं भेजी । कॉलर ने बताया कि रूल के मुताबिक जब तक रकम जमा नहीं करोगे आपको आगे का इंकम जमा नहीं होगा। फिर महिला से 35,960 रूपये, 98,800 और 198500 रूपये जमा कराये गये । उसके बाद भी कॉलर बोला कि आपका जमा किया हुआ रकम तभी प्राप्त होगा जब 3,51,200 रूपए जमा करोगी । तब महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की जा रही है । महिला द्वारा जमा कराये गये ₹3.40 लाख रकम को ठगों द्वारा अलग-अलग खातों में भेजा गया है । महिला की शिकायत पर मोबाइल नंबर  852725XXXX तथा 887393XXXX के विरूद्ध थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।