34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के 22 वां दिवस यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा है आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के 22 वां दिवस यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा है आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक

February 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर/ SDOP चांपा द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी नहीं चलने, हेलमेट पहन कर मोटर सायकल वाहन चलाने, तेज गति वाहन नहीं चलने, कान में हेडफोन लगाकर वाहन नही चलाने, प्रेसर हॉर्न का उपयोग नहीं करने के संबंध में दी जा रहे हैं लोगों को जानकारी।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा ग्राम बलौदा क्षेत्र में लगभग 160 ट्रेक्टरों में रेडियम पट्टी लगाया गया तथा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लगभग 230 लोग उपस्थित रहे।

इसी प्रकार थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम भैंसो कार्यक्रम में SDOP चांपा यदुमणी सिदार द्वारा लगभग 100 ट्रेक्टर वाहनों में रेडियम पट्टी भी लगाया गया है, तथा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।

जांजगीर यातायात पुलिस द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2024 से दिनांक 15 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05.02.24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा बलौदा में लोगो को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर, यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया।

इसी प्रकार SDOP चांपा यदुमणी सिदार चांपा द्वारा थाना पामगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैंसो में जाकर जन जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर, यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया।

थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम भैंसो सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक रामकुमार जैन थाना प्रभारी पामगढ़ क्षेत्र के सरपंचगढ़ उपस्थित रहे इसी प्रकार बलौदा कार्यक्रम में उपनिरीक्षक मनोहर सिंह एवं बलौदा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।