विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के थाना व चौकी क्षेत्र अंतर्गत में घुमने वाले मुसाफिर, डेरा डण्डो, फेरी लगाने वाले, जडी बुटी बेचने, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में रहने वालों का लिया गया फिंगरप्रिंट, आरोपियों की पतासाजी एवं गुम इंसान की खोज में सहायता हेतु ली जा रही है फिंगरप्रिंट

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक जाजगीर के उचित दिशा निर्देशन में बढ़ते अपराधो को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा थाना चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों/गुम इंसान की पता तलाश की सहायक हेतु जिले भर में घुमंतू मुसाफिरो, धर्मशाला में रहने वाले, कपड़ा/बर्तन फेरी में बेचने वाले, लंबे समय तक रेलवे स्टेशन में निवास करने वाले, जडी बुटी बेचने वाले व्यक्तियों का थाना/चौकी स्तर पर विशेष अभियान दिनांक 03.02.24 एवम 04.02.2024 को दो दिवस चलाकर फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है।

अभियान के तहत थाना जांजगीर में 51, चौकी नैला 03, अकलतरा 103, चाम्पा 130, सारागांव 21, शिवरीनारायण 35, पामगढ़ 53, बम्हनीडीह 32, मुलमुला 19,  बलौदा 107, पंतोरा 60, बिर्रा 20, नवागढ 30 व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट लिया गया है। पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को और अधिक से अधिक घुमंतू / मुसाफिरो का फिंगर प्रिंट लेने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि आरोपी पतासाजी एवं गुम इंसान दस्तयाबों में सफलता हासिल की जा सकें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!