पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गत रात्रि थाना कमलेश्वरपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण : आगामी दिनों में आयोजित मैनपाट महोत्सव के सम्बन्ध मे पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
February 8, 2024लंबित अपराधों की समीक्षा, लंबित शिकायत, मर्ग निकाल, एवं समस्त रिकार्डो के सम्बन्ध में ली गई अधतन जानकारी
बेसिक पुलिसिंग केंद्रित रखकर फरियादियों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने दिए गए दिशा निर्देश
समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : गत रात्रि पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना कमलेश्वरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना कमलेश्वरपुर के समस्त ग्राम एवं उनकी वस्तुस्तिथि से अवगत होकर थाना के वार्षिक अपराध, लंबित अपराध, लंबित शिकायत, मर्ग निकाल एवं थाने के रिकार्डो के सम्बन्ध में अधतन जानकारी ली गई, थाना प्रभारी को लंबित अपराधों एवं शिकायतो के सम्बन्ध में 15 दिन की समय सीमा के भीतर कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी को बेसिक पुलिसिंग केंद्रित रखकर कार्यवाही करने, फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने के सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए, आवेदकों की समस्याओ को सुनकर थाना स्तर पर ही आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, रात्रि गस्त नियमित रूप से किये जाने एवं लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई, आगामी दिनों में थाना कमलेश्वरपुर अंतर्गत आयोजित होने वाले मैनपाट महोत्सव मे सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।