पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने ली रक्षित केंद्र में आयोजित जनरल परेड की सलामी : बेहतर टर्नआऊट वाले अधिकारियो कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित, कई पुलिसकर्मियों को दिया गया इनाम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज दिनांक 09/02/24 को आयोजित जनरल परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ली गई, परेड के निरीक्षण दौरान पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया, आपराधिक मामले, चोरी एवं संदिग्धों तक पुलिस को पहुंचाने में सहायक पुलिस डाग के खानपान पर विशेष ध्यान देने एवं नियमित अभ्यास कराने के निर्देश डॉग हैंडलर को दिए गए, परेड के मधुर धुन के लिए सुसज्जित पुलिस बैंड के सम्बन्ध में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों से आवश्यक संसाधन की जानकारी ली गई, और बेहतर बैंड हेतु प्रोत्साहित किया गया।

जनरल परेड के निरीक्षण पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच की गई, वाहनो के खामियों को तत्काल दुरूस्त कराने एवं वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए।

जनरल परेड़ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने पुलिस लाईन के शस्त्रागार व स्टोर शाखा का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं उसके रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी व जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन एवं पुलिस बैंक का लाभ लेने प्रोत्साहित किया,रक्षित निरीक्षक को पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए गए ।

जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर राजेंद्र मंडावी सहित समस्त थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 223 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!