अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 9 वाहन जप्त, प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उडनदस्ता दल प्रभारी प्रभारी पी डी जाडे एवं टीम द्वारा जिला जॉजगीर चॉपा के पीथमपुर, भादा, नवापारा, केवा में खनिजो के अवैध परिवहन, भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानो का औचक जाँच किया गया।

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 09 प्रकरण (08 ट्रैक्टर एवं 01 हाईवा ) दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 09 वाहनो को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!