कलेक्टर-एसपी ने ली गुंडो-बदमाशों की क्लास, सुधर जाने की दी हिदायत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं एसपी श्री संतोष सिंह ने शहर के गुंडे बदमाशों को सिटी कोतवाली बुलाकर क्लास ली। उन्होंने सभी गुंडो बदमाशों से पूछा की उन्होंने कितने अपराध किए हैं और कितने समय पहले अपराध किए। डॉ गौरव सिंह ने कहा जो अभी भी अपराध में लिप्त है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की  जाएगी। साथ ही जो लंबे समय से अपराध दूर हैं उन्हे चिन्हांकित किए जाएंगे, इनमें जो खुद का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत योजना का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सकें और अन्य को श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा और प्रशिक्षण प्रदान कर विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे समाज की मुख्य धारा में जुड़े रहें। एसपी श्री सिंह ने कहा कि सभी गुंडे बदमाश सुधर जाएं और अपराध से दूर रहें। साथ ही अच्छा नागरिक बनकर परिवार के साथ खुशहाली का जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!