पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के कांसाबेल में लोकसभा एवं विधानसभा स्तरीय चुनाव प्राधिकरण समिति की बैठक मे शामिल हुई-गोमती साय

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के कांसाबेल में लोकसभा एवं विधानसभा स्तरीय चुनाव प्राधिकरण समिति की बैठक मे शामिल हुई-गोमती साय

February 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पत्थलगांव विधानसभा के कांसाबेल के सनातन धर्मशाला में लोक सभा एवं विधानसभा स्तरीय चुनाव प्राधिकरण समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक मे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में विधायक गोमती साय,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण सहित भाजपा के कर्मठशील कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चलाई जा रही गांव चलो अभियान, वॉल पेंटिंग, नमो एप के माध्यम से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजाओ को जन जन तक पहुंचने की रणनीति के विषय मे चर्चा परिचर्चा की गई जिससे लोकसभा चुनाव में भी प्रचण्ड बहुमत से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाई जाए और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके जिससे विकासशील भारत से विकसित भारत का सपना पूरा हो सके।