कार का शीशा तोड़कर जेवरातों की चोरी करने वाले 3 चोरों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, कब्जे से सोने के जेवर कीमती 2 लाख रुपया किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

आरोपियों द्वारा शराब पीने के बहाने दिया चोरी की घटना को अंजाम

आरोपियों को दिनांक 25.09.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी साहिल सोनी निवासी दुरपा रोड कोरबा ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 23.09.22 को दोपहर में अपने दो अन्य दोस्तो के साथ अपने चाचा उमंग सोनी  के द्वारा icici बैंक अकलतरा से ऑनलाईन नीलामी से सोने के जेवर खरीदने पर उसे लेने अपने दोस्तों के साथ सेंट्रो कार से अकलतरा आये थे जो icici बैंक अकलतरा से सोने का जेवर वजन करीबन 44 ग्राम को प्राप्त कर अपने दोस्तो के साथ अकलतरा शराब भट्ठी गए जहाँ कार को भट्ठी परिसर में खड़ी कर कार अंदर सोने के जेवर 02 नग कान का झुमका व 1 नग हार को कार में छोड़कर शराब लेने अंदर चले गए जो कुछ देर बाद खाने पीने के बाद तीनों दोस्त कार के पास वापस आये तो देखे की कार के दाहिने तरफ के शीशा को कोई अज्ञात चोर तोड़कर जेवर को चोरी कर ले गया है

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आसपास के लोगो से पूछताछ करने एवं मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रार्थी के साथ कार में आये उसके दोस्तों की गतिविधि संदिग्ध थी। जिसकी सूचना को गंभीरता लेते हुए दुरपा रोड कोरबा निवासी अकरम खान को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह किया जा रहा था किन्तु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी अकरम टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि साहिल सोनी के द्वारा सोना लेने जाने कहने पर अपने साथी गोलू को साथ लेकर साहिल के साथ अकलतरा गए थे जहाँ बैंक से सोना लेने के बाद तीनों शराब भट्ठी जाने का निर्णय लेते हुए शराब भट्ठी अकलतरा गए जहाँ शराब खरीद कर खाने पीने में व्यस्त हो गए मौका पाकर दोनों दोस्त गोलू और अकरम कार के पास गए गोलू पत्थर से कार के शीशा को तोड़ा और अकरम सोने के जेवर को निकालकर दोनों मिलकर जेवर चोरी कर लिए और फिर वापस जाकर साहिल के पास बैठ गए थोड़ी देर बाद सभी आये चोरी हो जाने का साहिल के सामने दिखावा करने लगे फिर वापस कोरबा चले गए वहाँ अपने तीसरे दोस्त जाहिद रजा के पास चोरी के जेवर को रख दिये अगले दिन 24.09.22 को तीनों ने आपस मे मिलकर चोरी के जेवर को बाट लिए आरोपियों के निशान देही पर अकरम से सोने का हार एक नग व सेंट्रो कार cg10bc6876 ,गोलू उर्फ जय सिंह से 01 नग झुमका, जाहिद रज़ा से 01 नग सोने का झुमका कुल वजनी 44 ग्राम कीमती करीबन 02 लाख रुपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया

चोरी के आरोपी(1) अकरम उम्र 20 वर्ष निवासी दुरपा रोड कोरबा(2) जय सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी एमपी नगर कोरबा(3)जाहिद रज़ा  उम्र 19 वर्ष निवासी काशीनगर कोरबा को दिनाँक 25.09.22 को  गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए जेवरातों को बरामद करने में निरीक्षक लखेश केवट, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक राघवेंद्र धृतलहरे, बृजपाल बर्मन एवं वीरेंद्र भैना के महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!