जोनल अधिकारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा द्वारा हेवेंस पार्क पब में की गई सरप्राईज चेकिंग, निर्धारित समय के बाद भी रात्रि 2:00 बजे तक खुला मिला बार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का विवरण इस प्रकार है की दिनांक 10.02.2024 के रात्रि में जोनल अधिकारी रोशन आहूजा के द्वारा होटल हेवेंस पार्क में संचालित पब की सरप्राईज चेकिंग की गई जहां पब संचालित रहने के समय समाप्त होने के बाद भी पब में कार्यक्रम संचालित था जिनको इतनी रात में पब संचालित रहने के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाद विवाद करने लगे उक्त संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवम नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल (आईपीएस) को अवगत कराने पर उनके द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही करने निर्देशित करने पर उपरोक्त तीनों व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया है। एवं बार संचालक के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण करने की कार्रवाई की जा रही है।

इनके विरुद्ध कार्यवाही – 01. कुंदन श्रीवास पिता जीवनलाल श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी टेलीफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर, 02. कमल लछवानी पिता राजेश लछवानी उम्र 30 वर्ष निवासी जबडापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर, 03. अमर दास मानिकपुरी पिता प्रयाग दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अमोरा हाल कीर्ति नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!