मॉडिफाइड जीप को तेज गति से चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालक पर पुलिस की सख्त कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 10/02/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की कुछ युवक मॉडिफाइड जीप में बैठकर तेज गति से वाहन चला रहे हैं एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त वाहन की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो मॉडिफाइड जीप के चालक युवक द्वारा अपना नाम स्वस्तिक केशरी आत्मज किशोर केशरी उम्र 18 वर्ष साकिन मनेन्द्रगढ़ रोड किसान राईस मिल नमनाकला थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक से उपरोक्त जीप के सम्बन्ध मे आवश्यक दस्तावेज एवं जीप कों मॉडिफाइड करने के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई जो वाहन चालक द्वारा अवैधानिक रूप से वाहन को मॉडिफाइड करना स्वीकार किया गया, युवक द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना कर मॉडिफाइड जीप को तेज गति से चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त मॉडिफाइड जीप को जप्त कर वाहन चालक से 12500/- रुपये की चालानी राशी वसूल की गई हैं।

सरगुजा पुलिस ऐसे वाहन एवं उनके चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने हेतु प्रतिबद्ध हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें, नियमो की अवहेलना करने पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती से कार्यवाही की जायगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!