चौक में बिना अनुमति बज रहा डीजे सिस्टम जप्त, डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की टीम द्वारा अंबेडकर चौक पर रात्रि बिना अनुमति डीजे सिस्टम बजा रहे डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।

ध्वनि प्रदूषण को लेकर एसपी रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारियों द्वारा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 11/02/2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को तहसीलदार लोमश मीरी से सूचना मिली कि अंबेडकर चौक के पास शादी बारात जाने के लिए गाड़ी में डीजे सिस्टम लगाया गया है । डीजे संचालक तीव्र ध्वनि से संगीत बजा रहा है जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है । सूचना पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर डीजे संचालक अमित यादव पिता सुंदरलाल यादव उम्र 30 साल निवासी रामभांठा जगतपुर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को तीव्र ध्वनि में  संगीत बजाएं जाने के संबंध में अनुमति प्रस्तुत करने का गया । अनावेदक अमित यादव ने डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं होना बताया गया । थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा अनावेदक डीजे संचालक से म्यूजिक एमप्लीफायर, साउंड बॉक्स मय जनरेटर लाइट सिस्टम, वायर को जप्त कर धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, तहसीलदार लोमश मिरी ,उप निरीक्षक जी.एल. साहू, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक नारायण राठिया और शशिकांत चौहान शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!