अपूर्ण पीएम आवासों को योजनाबध्द तरीके से समय पर पूरा कराएं – कलेक्टर ने की समय सीमा की बैठक में विभगीय कार्यों की समीक्षा
February 13, 2024समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार की सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अब तक अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों को योजनाबद्ध ढंग से समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जनपद सीईओ सभी सचिवों की बैठक लेकर अपूर्ण आवासों को समय पर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित करें। आवास की राशि आने पर हितग्रहियों को जानकारी दें तथा शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने अप्रारंभ करीब 1732 आवासों को भी शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए कोटवारी जमीन की बिक्री प्रकरण के समंबन्ध में अब तक बिक्री किये गए जमीनों की तहसीलवार खसरा व रकबा की जानकारी जिला कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसीतरह महतारी वंदन योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत पात्र हितग्रहियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए । कलेक्टर ने संवरा बस्ती में निवासरत करीब 130 परिवार के लोगों के राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड , आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि शासन की योजनाओं से वे भी लाभान्वित हो सकें।
बैठक में सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत पीएमजेएवाय,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण),पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,पीएम पोषण अभियान, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्नमूलन वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक,वन धन केंद्र,पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम मुद्रा लोन योजना,स्टार्टअप इंडिया,स्टैंडअप इंडिया पीएम आवास योजना (शहरी),स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना,उजाला योजना,पीएम सौभाग्य योजना सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन,अपर कलेक्टर द्वय श्री व्हीसी एक्का एवं श्री अनुपम तिवारी , डीएफओ मयंक अग्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता चौबे,सभी एसडीएम, सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।