बस्तर अंचल के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में…

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

संभागस्तरीय युवा उत्सव 22 और 23 दिसंबर को

जगदलपुर, संभागस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर में 22 और 23 दिसंबर को किया जाएगा। इस संभागस्तरीय युवा उत्सव मंे शारीरिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत 23 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित प्रतियोगिताओं में 201 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे। युवा उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक, सुआ नृत्य, बस्तरिया नृत्य, बांसुरी वादन, गिटार वादन, कत्थक नृत्य, शास्त्रीय गायन, तात्कालिक भाषण के साथ ही फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, राॅक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल, चित्रकला, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध, कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन

जगदलपुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान ने पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के तहत आज मेगा क्लस्टर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। इसके अंतर्गत उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों मंे आयोजित पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल, विज्ञान के प्रयोग एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बोधघाट क्लस्टर के अंतर्गत संकुल केन्द्र हाट कचोरा, केवरामुंडा और बोधघाट स्कूल में प्रतियोगिताओं का जायजा लिया तथा प्रतिभागियों से चर्चा की। विद्यार्थियों के कौशल को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रभावित हुईं। इस अवसर पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री गरुण मिश्रा उपस्थित थे।

ज्ञानगुड़ी अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए आयोजित परीक्षा परिणाम घोषित

जगदलपुर, बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ज्ञानगुड़ी कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कोचिंग दिए जाने हेतु आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को संघ और राज्य लोक सेवा आयोग के साथ ही व्यावसायिक परीक्षा मंडल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए ज्ञानगुड़ी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया हैै। इस कार्यक्रम के तहत कोचिंग हेतु चयनित युवाओं की काउंसिलिंग 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से नगर निगम के टाउन हाॅल में आयोजित की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!