बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य, इन 24 गाड़ियों को किया गया रद्द, दो का बदला रूट…. देखें सूची…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर-न्यू कटनी  सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन मेंतीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य दिनांक 20 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।

प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां:-

1)            दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

2)            दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।

3)            दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06617कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

4)            दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

5)            दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11265जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेसरद्द रहेगी।

6)            दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुरएक्सप्रेसरद्द रहेगी।

7)            दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18234बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8)            दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18233इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9)            दिनांक 17 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10)          दिनांक 19 से 27 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18235भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11)          दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12)          दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18248रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13)          दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11201नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14)          दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15)          दिनांक 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05755चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

16)          दिनांक 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05756अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

17)          दिनांक 21 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18)          दिनांक 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19)          दिनांक 19 एवं 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12535लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20)          दिनांक 20 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21)          दिनांक 21 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20828सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22)          दिनांक 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20827जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23)          दिनांक 25 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18213दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24)          दिनांक 26 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाडियां:-

1)            दिनांक 18 फरवरी से 23 फरवरी’2024 तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी ।

2)            दिनांक 19 फरवरी से 24 फरवरी’2024 तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी ।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है एवं ऐसे विकास कार्यों के लिए सहयोग की आशा व्यक्त की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!