बगीचा विकासखण्ड के झगरपुर, दुर्गापारा, पेटा, चटकपुर, बगडोल और रायकेरा में रात्रिकालीन चौपाल का किया गया आयोजन, शिविर स्थल पर भी किया गया टीकाकरण

November 27, 2021 Off By Samdarshi News

शिविर स्थल में टीकाकरण हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर स्थल पर भी किया गया टीकाकरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण हेतु रात्रिकालीन चौपाल का सतत आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के झगरपुर, दुर्गापारा, पेटा, चटकपुर, बगडोल और रायकेरा में रात्रिकालीन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया साथ ही उन्हें प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार श्री संजय मोध्या, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आ.जा.क.विभाग कृषि विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग,महिला बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शिविर स्थल पर राजस्व विभाग से नक्शा बटांकन हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुआ जिसे निराकृत कर दिया गया। विद्युत विभाग से 16 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका निराकरण विद्युत विभाग द्वारा पृथक से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत रनपुर, कुदमुरा जलाशय के भू अर्जन से संबंधित 12 आवेदन प्राप्त हुए है राजस्व विभाग द्वारा भू अर्जन का निराकरण प्रक्रियाधीन है। शिविर स्थल में टीकाकरण हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया गया एवं शिविर स्थल में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण भी किया किया। वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र शिविर 59 ग्राम पंचायतों में लगाया जा चुका है। शिविर में जाति प्रमाण पत्र के 1550 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। 372 आवेदनों का परीक्षण पश्चात् लोक सेवा केन्द्र में जमा किया गया है। शासन के निर्देशानुसार समस्त नागरिकों, शासकीय शालाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र, छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर वितरण किया जाना है।