छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के विभागीय योजनान्तर्गत कांसाबेल के ग्राम लपई में दिया जा रहा छिंद-कांसा शिल्प में प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के विभागीय योजनान्तर्गत कांसाबेल के ग्राम लपई में दिया जा रहा छिंद-कांसा शिल्प में प्रशिक्षण

February 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के विभागीय योजनान्तर्गत विगत दिवस  13 फरवरी 2024 को कांसाबेल विकासखण्ड में 35 महिलाओं को छिंद-कांसा शिल्प में रोजगार मूलक प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।

जिसमें ग्राम पंचायत सेमरकछार के ग्राम लपई में कोटानपानी के सिद्धहस्त शिल्पकार श्रीमति मंजू भगत एवं श्रीमति उर्मिला पैंकरा द्वारा 03 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।  प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों को 1500 रूपय प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दिया जावेगा एवं कच्चामाल एवं अन्य वस्तुओं की पूर्ति बोर्ड द्वारा किया जाएगा।  

शुभारम्भ के दौरान कोटानपानी के सिद्धहस्त शिल्पकार अनिता भगत, सियावती, मंजू भगत एवं बोर्ड के प्रबंधक राजेन्द्र राजवाड़े एवं श्री राखी राम भगत उपस्थित थे।