सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव के सभा कक्ष में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शालेय स्वास्थ्य एवं वैलनेस कार्यक्रम के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज द्वारा किया गया। उन्होंने स्कूल हेल्थ से संबंधित बातों को समझाया एव प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी गई।

प्रशिक्षण में विकास खंड पत्थलगांव के माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ इस प्रशिक्षण में हेल्थ, भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, पोषण, स्वास्थ्य एवम स्वच्छता, जेंडर समानता, प्रजनन स्वास्थ्य एवं एचआईवी की जानकारी दी गई। हेल्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर आगामी पांच दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर यह शिक्षक अपने अपने स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों एवं अध्ययनरत 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें लाभान्वित करेंगे एवं एक उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें तैयार करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!