राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय आम एवं उप निर्वाचन में आज महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, युवाओं सहित हर वर्ग के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक किया मतदान

Advertisements
Advertisements

राजनांदगांव वार्ड क्रमांक 17 में 67.72 प्रतिशत तथा खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में 84.16 प्रतिशत रहा मतदान

जागरूक मतदाताओं ने संदेश दिया मतदान अधिकार के साथ एक जिम्मेदारी भी

मतदान के लिए बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों का जज्बा रहा प्रेरक

जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में जनसामान्य के लिए की गई चाक-चौबंद व्यवस्था

बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन को एनसीसी केडेट्स ने सेवाभावना के साथ व्हीलचेयर से मतदान केन्द्र तक पहुंचाया

युवाओं ने कहा जागरूक होकर लोकतंत्र में निभानी चाहिए सहभागिता

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो.

राजनांदगांव. जिले में नगरीय निकाय आम एवं उप निर्वाचन में आज महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, युवाओं से सहित हर वर्ग के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। सुबह से ही जनसामान्य कतार में मतदान केन्द्र में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। नगर पालिक निगम राजनांदगांव उप निर्वाचन वार्ड क्रमांक 17 तुलसीपुर एवं नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। निर्वाचन में जनसामान्य का रूझान विशेष रहा।

राजनांदगांव वार्ड क्रमांक 17 तुलसीपुर का मतदान 67.72 प्रतिशत तथा खैरागढ़ नगर पालिका परिषद का मतदान 84.16 प्रतिशत रहा। जिसमें राजनांदगांव वार्ड क्रमांक 17 में कुल 3311 नागरिकों ने मतदान किया। जिसमें 1648 पुरूषों ने मतदान किया, जो 68.81 प्रतिशत रहा। वहीं 1663 महिलाओं ने मतदान किया, जिनका 66.68 प्रतिशत रहा। खैरागढ़ में वार्ड क्रमांक 1 से 20 में कुल 14 हजार 386 नागरिकों ने मतदान किया। जिसमें 7123 पुरूषों ने मतदान किया, जो 85.74 प्रतिशत रहा। वहीं 7263 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जिनका 82.67 प्रतिशत रहा।

मतदान अधिकार के साथ एक जिम्मेदारी भी है, यह भावना अभिव्यक्त हुई बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के जज्बे से। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन को एनसीसी केडेट्स ने सेवाभावना के साथ व्हीलचेयर से मतदान केन्द्र तक पहुंचाया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में जनसामान्य के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। विशेषकर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर से मतदान केन्द्र तक पहुंचाया गया। मतदान केन्द्रों में लोग अपने नन्हे बच्चों को लेकर पहुंचे थी। जनसामान्य मतदान करने के बाद सेल्फी बूथ में सेल्फी भी ले रहे थे। खैरागढ़ के अमलीपारा मतदान केन्द्र में 82 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती लीला बाई पहुंची और उन्होंने मतदान किया। वहीं दिव्यांग महिला श्रीमती सुशीला रजक अपने बेटे के साथ मतदान करने आई थी। 78 वर्षीय बुजुर्ग यादव दंपत्ति तथा 80 वर्षीय श्रीमती अनुपमा बाई ने वार्ड क्रमांक 3 में मतदान किया। खैरागढ़ में 83 वर्षीय श्री मंशा राम यादव ने मतदान केन्द्र क्रमांक 20 में मतदान किया।

राजनांदगांव वार्ड नंबर 17 तुलसीपुर निवासी 63 वर्षीय श्री रामप्रसाद पराते ने बताया कि होटल में कार्य करते हैं और अब मतदान करने के बाद खुशी महसूस कर रहे हैं। श्रीमती विमला जैन एवं एकता जैन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्रीमती एकता जैन ने कहा कि जीतने वाले प्रत्याशी, वार्ड का विकास करें। 25 वर्षीय युवा मतदाता ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने पहली बार पार्षद निर्वाचन के लिए मतदान किया है। पहली बार मतदान करना रोमांचक रहा है। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। विशेषकर युवाओं का जागरूक होकर लोकतंत्र में सहभागिता निभानी चाहिए। 79 वर्षीय श्रीमती सरोज दुबे एवं 75 वर्षीय श्रीमती पीला बाई टंडन भी मतदान करने आई थी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!