खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर स्टंट करने के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, यातयात के नियमों की अवहलेना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही
February 14, 2024प्रकरण मे कुल 27500/- रुपये की कि गई चालानी राशी
मॉडिफाइड साइलेंसर के मामले मे 01 प्रकरण दर्ज कर 5000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल
समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : खतरनाक रूप से वाहन चलाकर कार पर स्टंट करने के मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कार चालकों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
वाहन चालकों द्वारा यातयात के नियमो की अवहेलना किये जाने पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती के साथ कार्यवाही करते हुए कुल 27500/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई हैं एवं मॉडिफाइड साइलेंसर के मामले मे यातायात पुलिस टीम द्वारा 01 प्रकरण मे कार्यवाही कर 5000/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे आरक्षक पवन कनौजिया, लालबाबू सिंह, विजय एक्का, रामशंकर यादव शामिल रहे।