कोतरारोड़ पुलिस ने अभियान चलाकर 07 फरार वारंटरियों को किया गिरफ्तार…..

कोतरारोड़ पुलिस ने अभियान चलाकर 07 फरार वारंटरियों को किया गिरफ्तार…..

February 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा आज अपने स्टाफ के साथ अभियान स्तर पर फरार वारंटियों की धरपकड़ किया गया । पुलिस टीम द्वारा बाराद्वार के ग्राम सकरेली तथा थानाक्षेत्र के ग्राम कलमी, उसरौट और गोरखा में छापेमारी कर 07 फरार वारंटियों को पकड़ा गया है । ग्राम सकरेली से सड़क दुर्घटना के फरार आरोपी/वारंटी – लक्ष्मण ब्रज, मारपीट मामले के आरोपी/वारंटी- अजय सिदार और गुरुदेव सिदार निवासी ग्राम गोरखा, आबकारी मामले का आरोपी /वारंटी भानु कुमार चौहान ग्राम उसरौट तथा जुआ एक्ट के आरोपी/वारंटी- रामेश्वर नारंग, सीताराम सतनामी, रामलाल सतनामी तीनों निवासी ग्राम कलमी को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त हुआ था । वारंट के परिपालन में सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया है । वारंटियों की धरपकड़ कार्यवाही में निरीक्षक राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी कोतरारोड़ तथा प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, करुणेश राय, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, संदीप कौशिक और संजय केरकेट्टा शामिल थे ।