जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, 75 लीटर अवैध शराब के साथ 08 आरोपी गिरफ्तार….

जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, 75 लीटर अवैध शराब के साथ 08 आरोपी गिरफ्तार….

February 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है । कल रात और आज दिनांक 14/02/2024 शाम तक जिले के थाना तमनार, घरघोड़ा, पूंजीपथरा, चक्रधरनगर, और जूटमिल थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय करने वालों की सूचना लेकर पुलिस टीमों ने छापेमार कार्यवाही किया गया जिसमें थाना तमनार क्षेत्र से 25 लीटर महुआ शराब, घरघोड़ा क्षेत्र में 16 लीटर महुआ शराब, चक्रधरनगर क्षेत्र से 17 लीटर, पूंजीपथरा क्षेत्र 10 लीटर महुआ शराब तथा जूटमिल क्षेत्र में 40 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया गया । आरोपियों से शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और टीवीएस स्टार की जप्ती की गई । साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम तराईमाल में आरोपी से अवैध शराब जप्त कर शराब बनाने के पात्र तथा महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया गया है । इस प्रकार कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों से 68 लीटर महुआ शराब और 40 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

तमनार क्षेत्र-

(1) सुखनाथ राठिया पिता स्वर्गीय टेटकू राम राठिया 45 साल निवासी लमदरहा थाना तमनार

(2) मालिक राम भगत पिता चमार सिंह भगत उम्र 36 साल निवासी गारे थाना तमनार

घरघोड़ा क्षेत्र-

(3) शम्भु प्रसाद महरा पिता स्व. सहदेव महरा उम्र 65 वर्ष सा. भेंगारी, थाना घरघोडा, जिला रायगढ़

(4) जुगेश्वर प्रधान  पिता बोध राम प्रधान उम्र 34 वर्ष साकिन दयाडेरा कनकतूरा थाना रेंगाली जिला झारसुगडा  उडिसा   छ.ग.

जूटमिल क्षेत्र-

 (5) विरेन्द्र पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन रैबार थाना पुसौर जिला रायगढ

(6) प्रकाश संजय पिता राजेन्द्र प्रसाद संजय उम्र 23 वर्ष साकिन रैबार थाना पुसौर जिला रायगढ (स्प्लेंडर मो0सा0 CG-04-CN-8353 )

पूंजीपथरा क्षेत्र-

(7) चमार सिंह उरांव पिता मंगल सिंह उरांव उम्र 43 वर्ष निवासी  तराईमाल थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ

चक्रधरनगर क्षेत्र-

(8) जुगेश्वर प्रधान  पिता बोध राम प्रधान उम्र 34 वर्ष साकिन दयाडेरा कनकतूरा थाना रेंगाली जिला झारसुगडा ( TVS STAR मो0सा0 क्र CG 13 J1687 )