जिले के अलग-अलग जगहों से 66 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले के अलग-अलग जगहों से 66 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

February 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 15.02.2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी नाथूराम सागर के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना मुलमुला क्षेत्र में आरोपी राजकुमार कश्यप उर्फ बट्टू के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना चाम्पा क्षेत्र में आरोपी रामचैन श्रीवास के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब थाना नवागढ़ क्षेत्र में आरोपी केशव कुमार कश्यप के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपी दुजराम देवांगन के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी फटीक राम के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपी आनन्द सिंग सिदार के कब्जे से 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपी मनोहर लाल के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला शराब किमती 14,120/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरी. सत्यकला रामटेके, उपनिरी. कमल बनर्जी थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरी राकेश सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।