कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी किये जाने की शिकायतों पर पुलिस द्वारा अभियान चलकर 20 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : अमेरा कोयला खदान प्रबंधन द्वारा सरगुजा पुलिस को कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या में असुरक्षित रूप से खदान में प्रवेश कर कोयला चोरी एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की शंका के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की गई थी, मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत के मद्देनजर तड़के सुबह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 02 उप पुलिस अधीक्षक, 02 उप निरीक्षक निरीक्षक, 04 सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की कुल 200 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर खदान से कुल 20 व्यक्तियों को संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर पकड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों को मामले में कड़ी समझाईस देते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 151 द.प्र.स. के तहत मामले में इस्तगासा माननीय कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले में आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस ने अमेरा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील की हैं कि ग्रामीण कोयला खदान में बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलो में सख़्ती के साथ कार्यवाही की जायगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!