मविशियों को बुचड़खाना ले जाते 4 आरोपी गिरफ्तार,  कब्जे से 9 रास मवेशी किया गया बरामद

मविशियों को बुचड़खाना ले जाते 4 आरोपी गिरफ्तार,  कब्जे से 9 रास मवेशी किया गया बरामद

February 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : प्रार्थी राजेश मरावी साकिन छेरमुंडा थाना धौरपुर द्वारा थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 16/02/24 को शंकरगढ़ निवासी नेसार अंसारी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा आसानडीह जंगल की ओर से मवेशियों को पैदल हाकते हुए झारखण्ड की ओर ले जा रहे हैं, जो सभी संदिग्ध को ग्रामीणों द्वारा रोककर रखा गया हैं।

सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नेसार अंसारी एवं सभी संदिग्धो को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) नेसार अंसारी उम्र 54 वर्ष साकिन शंकरगढ़ कुसमी जिला बलरामपुर (02) धरमू उर्फ़ धरम साय उम्र 47 वर्ष साकिन देवरी धौरपुर (03) मोटू उर्फ़ उमेश उम्र 28 वर्ष साकिन पटोरा थाना लुन्ड्रा (04) लिखन राम उम्र 42 वर्ष साकिम देवरी थाना धौरपुर का होना बताये जो आरोपियों के कब्जे से 09 रास मवेशी मौक़े से जप्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर मविशियों को पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना ले जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना धौरपुर में अपराध क्रमांक 12/24 धारा छत्तीसगढ़ क़ृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना धौरपुर से प्रधान आरक्षक जगेश्वर मरकाम, आरक्षक अरविन्द पैकरा, राजेश पैकरा, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।